MENU

एसटीएफ बनारस ने 15 हजार के अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया



 24/Apr/18

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के द्वारा पूर्वांचल के फरार इनामिया अपराधियों के धर पकड़ हेतु एडिशनल एसपी एस आनंद व डिप्टी एसपी विनोद सिंह को निर्देशित किया गया था|

बताते चले नाम बदलकर अंतर्जनपदीय अपराध करने वाला 15 हजार का फरार इनामिया अभियुक्त रवि उर्फ़ दिग्विजय उर्फ अजय पांडेय उर्फ़ बद्री को बीती रात एसटीएफ वाराणसी ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया | एसटीएफ ने यह गिरफ्तारी सारनाथ थाना के क्षेत्र लेढुपुर से मुठभेड़ में किया|

दीपावली के समय थाना करंडा जिला गाजीपुर क्षेत्र में राजेश मिश्रा जो कि पेशे से पत्रकार व आरएसएस कार्यकर्ता थे, उनकी  हत्या में भी इनामिया अभियुक्त शामिल होना बताया गया था | रांची झारखंड डालटनगंज पलामू क्षेत्र के माफिया विकास दुबे के संरक्षण में रहकर हत्या ,रंगदारी जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा| गिरफ्तार शातिर अपराधी झारखंड की न्यायपालिका में अपना नाम व पता गलत बता कर जमानत कराने में सफल रहा| इसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, कारतूस व सुनील वर्मा के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है | क्षेत्र व अन्य जगह के लोगों ने इस गिरफ्तारी पर राहत की साँस ली है|

एसटीएफ वाराणसी की टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर विपिन राय, शैलेश सिंह, पुनीत, अमित श्रीवास्तव, एसआई अंगद यादव, अलोक, गिरीश, सहजादे व कांस्टेबल अरविंद, वैजनाथ, राहुल व अभय आदि शामिल रहे|

 

 

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3164


सबरंग