MENU

‘इंटर स्कूल लैंग्वेज क्विज’ प्रतियोगिता में सनबीम इंटरनेशनल, वरुणा के रेयांश, मृगांका और इशिका बने के विजेता



 13/Nov/25

सनबीम इंटरनेशनल, वरुणा स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अयोध्या में आयोजित इंटर स्कूल लैंग्वेज क्विज 2025प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 6 के रेयांश कृष्णा कपूर, कक्षा 7 की मृगांका यादव और कक्षा 8 की इशिका यादव ने अपनी उत्कृष्ट भाषा दक्षता, त्वरित उत्तर देने की क्षमता और टीम भावना के बल पर प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कारजीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह प्रतियोगिता अयोध्या के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल में आयोजित की गई, जिसका संचालन सुप्रसिद्ध क्विज मास्टर  बैरी ओ ब्रायनद्वारा किया गया। इस क्विज में अनेक नामी विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें से सनबीम इंटरनेशनल, वरुणा की टीम ने अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और सूझबूझ से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक ने विजेता टीम और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सनबीम के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सफलता उनकी लगन और अनुशासन का प्रतिफल है। समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि बच्चों की यह सफलता वर्षों की मेहनत और विद्यालय के सशक्त शिक्षण तंत्र का परिणाम है। समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने इस उपलब्धि को सनबीम इंटरनेशनल, वरुणा के भाषा शिक्षण और क्विज संस्कृति की जीत बताते हुए विद्यार्थियों को आगे भी नई ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5009


सबरंग