MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का धूमधाम से हुआ शुभारम्भ



 13/Nov/25

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन इनडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चेस, कैरम, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चार सदनों- रमन, टैगोर, दयानन्द और विवेकानन्द के बीच अन्तर सदनीय प्रतियोगिताएं विद्यालय के सुन्दर एवं सुसज्जित इनडोर गेम रूम में आयोजित की गयी। चारो हाउस के प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को रोचक और प्रेरणादायक बना दिया। रेफरी की भूमिका में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक नीरज कुमार यादव, दशरथ लाल, अमित कुमार तथा वरूण पाण्डेय ने निष्पक्ष निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार चौबे ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि "खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व गुणों का विकास भी करते हैं।" उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बनाये रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक रिले एमएस यादव सहित सभी शिक्षकगणों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। पहले दिन के सफल आयोजन ने आगामी खेल प्रतियोगिताओं के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का संचार किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1663


सबरंग