नई दिल्ली। देश की राजधानी में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जब लाल किले के पास खड़ी एक कार में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, धमाके में कम-से-कम 11 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
धमाके की आवाज से दहला पुराना दिल्ली इलाका
घटना सोमवार शाम करीब 7 बजेबकी बताई जा रही है। जैसे ही लाल बत्ती पर एक कार रुकी, कुछ ही सेकंडों में उसमें विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई और पास की इमारतों के शीशे टूट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि “हमने इतनी जोरदार आवाज पहले कभी नहीं सुनी, सब लोग भागने लगे और चारों तरफ धुआँ छा गया।”
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच जारी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह धमाका एक कार के अंदर हुआ और फिलहाल विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि “किसी भी कोण से जांच को नकारा नहीं जा सकता — चाहे वह तकनीकी खराबी हो या आतंकी साजिश।” सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर डेटा खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से विस्फोटक अवशेष जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। नोएडा, गाज़ियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली और खुफिया विभाग (IB) व दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई। मंत्रालय ने कहा कि “देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
घायलों को लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल और अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा जल्द करने का संकेत दिया है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहें फैलाने से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।