MENU

भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकंटन ने किया नौसेना के नदी नौका अभियान का फ्लैग-ऑफ



 10/Nov/25

वाराणसी, 10 नवम्बर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के दिशा-निर्देश पर 7 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित नदी नौका अभियान (River Sailing Expedition) का भव्य शुभारंभ प्रयागराज से हुआ। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकंटन ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का फ्लैग-ऑफ किया।

नदी से नया भारतथीम पर आधारित यह विशेष नौका अभियान गंगा नदी के किनारे 212 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए प्रयागराज से वाराणसी तक 10 दिनों की यात्रा करेगा। इस दौरान नौकाएँ गंगा तट के किनारे स्थित 10 विभिन्न गाँवों और घाटों पर रुकेंगी, जहाँ स्थानीय जनसमुदाय के बीच नदी संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और आत्मनिर्भरता से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

एनसीसी कैडेट्स और नौसेना के सदस्य इन स्थलों पर जनजागरण रैली, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और नदी के महत्व का संदेश फैलाएँगे।

अभियान अधिकारी कमांडर निखिल वैश ने बताया कि-“यह नदी नौका अभियान एक प्रेरणादायक पहल है, जो भारत के विकास, आत्मनिर्भरता और पर्यावरणीय संतुलन को नदियों से जोड़ता है। नदियाँ केवल जल का स्रोत नहीं हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति, अर्थव्यवस्था, परिवहन, कृषि और जीवन का आधार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा केवल शारीरिक प्रयास नहीं, बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपराओं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराने का एक प्रयास है।

अभियान में 60 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जो विविधता में एकता के प्रतीक हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यह यात्रा भारतीय नदियों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नदी से नया भारतथीम भारत की जीवनधारा नदियों के संरक्षण और पुनर्जीवन के संदेश को आगे बढ़ाती है। नदियाँ न केवल हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक हैं, बल्कि एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और सतत भारत की आधारशिला भी हैं। यह अभियान भारतीय युवाओं में देशभक्ति, साहस और पर्यावरणीय चेतना को सशक्त करने का संदेश देता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8676


सबरंग