वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने दालमंडी के चौड़ीकरण प्रकरण में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा दालमंडी जाने का प्रयास किए जाने को गंभीरता से लेकर सपा एवं कांग्रेस कि लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन नेताओं को दालमंडी के चौड़ीकरण में ही दर्द क्यों हो रहा है। यह लोग मुसलमान भाइयों को गुमराह करके जहर पैदा करने का कार्य कर रहे हैं।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सोमवार को दिए अपने एक बयान में कहा कि मंडुवाडीह, लंका, भोजूबीर, सामनेघाट आदि स्थानों के चौड़ीकरण का कार्य सपा के कार्यकाल में हुआ था। इनको उस समय दर्द नहीं हुआ था? वर्तमान में जनसुविधाओं के दृष्टिगत दालमंडी के साथ-साथ पांडेपुर, लालपुर, सारनाथ, दोबारा ककरमत्ता व चितईपुर आदि स्थानों में भी चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। किंतु इन्हें दालमंडी के नाम पर ही घड़ियाली आंसू क्यों आ रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग समाज में हिंदू मुसलमान का भेदभाव पैदा करके माहौल खराब करने का निंदनीय कार्य कर रहे हैं। क्या हिंदू इंसान नहीं है। मुसलमान को गुमराह करके यह जहर पैदा करने का कार्य कर रहे हैं।