वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यू अभियान के तहत आज सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 19.09.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबधित मोबाइल (मोटोरोला कम्पनी का एन्ड्रायड फोन) जिसको अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक 12.09.2025 को मैदागिन पेट्रोल पम्प के पास से राहगीर के पाकेट से चोरी कर लिया गया था और फोन की बिक्री करने हेतु मछोदरी पार्क के पास लेकर घूम रहा था। उसको मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को मछोदरी पार्क से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद जमाल पुत्र मो. यासीन निवासी म.नं. के. 55/77 औसानगंज थाना जैतपुरा वाराणसी बताया, उसने कहा कि करीब डेढ़ माह पहले मैने मैदागिन पेट्रोल पम्प के पास से एक व्यक्ति के जेब मोटोरोला कम्पनी का एन्ड्रायड फोन चोरी कर लिया था और फोन को फार्मेट करके स्विच आफ करके रख दिया था जिसको बेचने के लिए लेकर घूम रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण में दया शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली, उनि अभिषेक चन्द्रा, उनि अमन सिंह, का. शिवम भारती, सत्यम चौरसिया मौजूद रहे।