पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र व डीवाई पाटिल मेडिकल यूनिवर्सिटी नवी मुम्बई, महाराष्ट्र के सिनियर प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को पिंडरा विधानसभा के ग्रामसभा कुसमुरा में 500 मीटर खड़ंजा के रास्ते का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉं. राकेश सिंह ने कहा कि अच्छे मार्ग तरक्की का रास्ता खोलते हैं। क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं ने जिन-जिन समस्याओं की जानकारी दी है, उन सभी के निराकरण कराया जाएगा। सड़कों व नालियों की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्गों के बनने से लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जमा सादिक, तेजू, सरोज, सुरेंद्र सिंह, चंद्रेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।