वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे “आपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने मुअसं-0436/25 धारा 123, 318 (4), 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना सिगरा, मुअसं 0438/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त आसिफ पुत्र जमीर निवासी ग्राम रेहरा थाना हिमपुर दीपा जनपद बिजनौर उम्र 45 वर्ष और मो. जीशान पुत्र हनीफ निवासी ग्राम हरी सिंह का भोगला, थाना रायपुर जनपद बिजनौर उम्र 34 वर्ष को लहरतारा रेलवे क्रांसिग के पासथाना क्षेत्र सिगरा के पास से दिनांक 8 नवम्बर 2025 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से जहरखुरानी का माल व एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त आटो बरामद हुआ है। उक्त गिरफ्तारी व बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 07/11/2025 को आवेदिका द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि आवेदिका के पति डायल-112 कमि0 प्रयागराज में आरक्षी के पद पर कार्यरत है जहां प्रार्थिनी सह-परिवार रहती है प्रार्थिनी दिनांक 21.10.2025 को अपने भाई व बच्चे के साथ छठ पूजा के प्रयोजन से जरिये ट्रेन अपने मायके पास वीरीबारी थाना चन्दवक जिला जौनपुर जा रहे थे जब बनारस रेलवे स्टेशन पर उतरकर प्रार्थिनी रेलवे स्टेशन के बाहर रोड पर बस स्टेशन कैण्ट जाने के उद्देश्य से जब प्रार्थिनी अपने भाई व बच्चे के साथ आटो पर बैठी जिसका नम्बर UP 65 GT5234 था जिसमें पहले से ड्राइवर के अलावा 03 लोग सवार थे जिसमें प्रार्थिनी के भाई, बच्चे व मय सामान के साथ सवार हो गयी प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के भाई को ड्राइवर की रजामन्दी से आटो में सवार लोंगो ने कुछ सुघां दिया जिससे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का भाई चेतनाहीन हो गये इसी बीच प्रार्थिनी के बैग में रखे सारे जेवरात व सामान लूट लिए जिसमें सोने का बडा मंगलसूत्र, एक जोडी पायल चाँदी का, एक कमर की करधनी चाँदी की, 1 बच्चे का सोने का लाकेट व अन्य कीमती सामान ले लिए और प्रार्थिनी को इंग्लिशिया लाइन चौराहा से कैण्ट की तरफ थोडा सा आगे उतारकर भाग गये प्रार्थिनी को जानकारी होने पर प्रार्थिनी थाना सिगरा कमि0 वाराणसी पर दिनांक 22.10.2025 को गयी जहां थाना प्रभारी महोदय को जरिए दूरभाष मेरे पति द्वारा उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक-21.10.2025 को मैं व मेरा साथी मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन से अपने आटो में सवार एक महिला व एक पुरूष को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके बैंग से चुरा लिये थे आप लोगों से बचने के लिए मैने फायर किया था बरामद 01 अदद पीली धातु की मंगलसुत्र लाकेट, ओम लिखा, 01 अदद छोटा लाकेट पीली धातु, 06 अदद गुरिया पीली धातु, 01 अदद करधनी सफेद धातु, 03 अदद बिछिया सफेद धातु, 01 अदद साड़ी लाल नीला रंग, 01 अदद साड़ी लाल रंग, 01 बेड़शीट माल मशरूका, एक अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा .315 बोरव जमीन पर पड़े तमंचे व कारतूस के बारे पूछा गया तो अभियुक्त आसिफ पुत्र जमीर ने बताया कियह तमंचा मेरा है इसी से मैने आप लोगों से पकडे जाने से बचने के लिये अभी फायर किया है। बरामद तमंचा और कारतूस का लांइसेस तलब किया तो दिखाने से कासिर रहा और अपनी गलती की मांफी मांगने लगा।