MENU

सनबीम स्कूल सारनाथ में 35 स्कूलों के लगभग 475 प्रतिभागियों ने दिखाया दम



 10/Nov/25

14वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट 2025 का शानदार आयोजन

वाराणसी, 9 नवंबर 2025। सनबीम स्कूल सारनाथ का अत्याधुनिक स्केटिंग परिसर आज रोमांच, ऊर्जा और उत्साह से भर उठा, जब विद्यालय ने वाराणसी डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से 14वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट 2025 का सफल आयोजन किया। जिलेभर के 35 स्कूलों से लगभग 475 प्रतिभागियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के तथा एसोसिएशन के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 
सावधानी से तैयार किए गए ट्रैक पर विभिन्न आयु वर्गों के स्केटर्स ने अपनी गति, संतुलन और शानदार तकनीक का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से भरी दर्शक दीर्घा ने हर रेस में गूंजते उत्साह के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में क्वाड्स, इनलाइन, एडजस्टेबल और टॉय इनलाइन जैसी कई श्रेणियाँ शामिल रहीं, जिनमें प्रतिभागियों ने पदक और ट्रॉफियों के लिए जोरदार मुकाबला किया।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में समग्र चैम्पियन सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवनपुर घोषित हुआ, जबकि दूसरा स्थान रोलिंग फाइटर्स अकादमी, तीसरा स्थान सनबीम सनसिटी, और चौथा स्थान सनबीम स्कूल सारनाथ को प्राप्त हुआ। दिन भर चले रोमांचक मुकाबलों में युवा स्केटर्स के आकर्षक फिनिश, तकनीकी निपुणता और सटीक नियंत्रण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर रेस ने खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना और सीमाओं को आगे बढ़ाने के जज़्बे को उजागर किया।
समापन समारोह में विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। सनबीम स्कूल सारनाथ की प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा सिंह ने सभी प्रतिभागियों के समर्पण, खेल भावना और अनुशासन की सराहना की तथा आयोजन को सफल बनाने में जुटे शिक्षकों और स्वयंसेवकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सनबीम स्कूल सारनाथ में आयोजित यह टूर्नामेंट केवल एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन भर नहीं था, बल्कि खेल संस्कृति, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सर्वांगीण विकास के उत्सव का प्रतीक भी बना। इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देने के साथ ही उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित किया।
उत्साह, ऊर्जा और उपलब्धियों से भरे इस दिन ने प्रतिभागियों और दर्शकों को अविस्मरणीय स्मृतियाँ दीं, और सभी आगामी आयोजनों के प्रति उत्सुक नज़र आए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5479


सबरंग