MENU

कपसेठी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को पकड़ा, मोबाइल फोन बरामद



 08/Nov/25

वाराणसी।थाना कपसेठी पुलिस ने शनिवार को पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवकजोनरु बनवासी (26 वर्ष), निवासी ग्राम साईपुर, थाना कपसेठी, वाराणसी है। आरोपी पर मु..सं. 171/2025, धारा 75(3)/131 बी.एन.एस. तथा 11(3)/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कुरू तिराहा, अकोढ़ा गेट के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे घटना में प्रयुक्त बताया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ यौन संबंध बनाने का प्रयास किया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8509


सबरंग