वाराणसी। संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वावधान में चौक क्षेत्र में विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग अर्पित करने के उपरांत श्रद्धाभाव से खिचड़ी, मिष्ठान एवं जल सेवा की गई। चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं, राहगीरों, श्रमिकों और जरूरतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी।
सुबह से ही क्षेत्र में भक्ति और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। प्रसाद ग्रहण करने वालों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलक रही थी।
अनिल कुमार जैन ने कहा कि
“काशी की इस पावन भूमि पर सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ की कृपा से हमें यह सौभाग्य मिला कि हम जरूरतमंदों की सेवा कर सके। संकल्प अन्न क्षेत्र का यही उद्देश्य है कि कोई भूखा न रहे और हर व्यक्ति तक प्रेम, प्रसाद और अन्न का संदेश पहुँचे।”
सेवा कार्य में राकेश अग्रवाल, माला अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अभय अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल, अनुज केशरी और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), अमित श्रीवास्तव, प्रमोद, रंजनी यादव, भईया लाल, मनीष अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।