वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा द्वारा आधुनिक एवं पूर्ण सुविधायुक्त नवीन जिला पुस्तकालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए निम्न निर्देश दिए गए।
* कार्य की गुणवत्ता एवं वर्कमैनशिप पर विशेष ध्यान दिया जाए।
* कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
* इंटीरियर कार्य प्राधिकरण के अनुमोदन उपरांत ही किया जाए तथा इंटीरियर में प्रयुक्त होने वाले सभी सामग्रियों के नमूनों का अवलोकन उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं की जाएगी, तत्पश्चात ही उनका उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाये ।
मौके पर सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा , अपर सचिव गुडाकेश शर्मा , अधीक्षण अभियंता अजय पंवार तथा अवर अभियंता विजय सिंह उपस्थित रहे l