वाराणसी। भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 7 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे नमो घाट पर भव्य वंदे मातरम @150 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना एवं जनपद के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्रों ने एक साथ भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके साथ ही छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देश की विविधता और एकता की झलक देखने को मिली।नमो घाट पर आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन ने स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम के महत्व को पुनः स्मरण कराया और नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।