MENU

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस बल की ब्रीफिंग के बाद कराया ग्रैंड रिहर्सल



 06/Nov/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा.प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आगमन, भ्रमण एवं अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा तत्पश्चात ग्रैंड रिहर्सल आयोजित हुआ। पुलिस आयुक्त ने वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन, सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय स्वरूप में लागू किया गया है, जिसमें आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा सम्मिलित है। यातायात की सुगमता हेतु रूट डायवर्जन एवं अतिथियों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन खड़ा न होने दिया जाये। सम्पूर्ण क्षेत्र नो फ्लाई जोनघोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग-फ्रिस्किंग, भीड़ नियंत्रण, रूफ टॉप ड्यूटी एवं सीसीटीवी/ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई। सभी कर्मियों को उचित टर्न-आउट, पहचान पत्र, समय पालन एवं मोबाइल फोन से परहेज करने के निर्देश दिए गए। महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही की जाएगी। रिहर्सल के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचकर अभ्यास किया तथा ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, वाह्य जनपदों, पीएसी व अर्धसैनिक बलों से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8657


सबरंग