MENU

सीएम योगी ने काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, बनारस रेलवे स्टेशन का भी किया दौरा



 06/Nov/25

वाराणसीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सुबह से ही सक्रिय रहे। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन से दिन की शुरुआत की और श्रद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में समय बिताया। इसके बाद मुख्यमंत्री काल भैरव मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर मंदिर का अवलोकन किया।

धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने सतुआ बाबा आश्रम, मणिकर्णिका घाट का दौरा किया। आश्रम में उन्होंने व्यवस्थाओं और सेवाओं का जायजा लिया और स्थानीय व्यवस्थाओं के प्रति अपनी रुचि दिखाई। इसके बाद मुख्यमंत्री मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन की सुविधाओं, प्लेटफॉर्म व्यवस्था और यात्री सुविधा का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक सुधारों पर ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया।

वाराणसी दौरे के दौरान यह देखा गया कि धार्मिक स्थलों का दौरा करने के साथ-साथ शहर के विकास और जनसुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6244


सबरंग