वाराणसी। देव दीपावली के शुभ अवसर पर अनअकैडमी वाराणसी केंद्र में एक विशेष प्रेरणात्मक संगोष्ठी एवं उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता, अनुशासन और संघर्ष से उभरने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिमन्यु मंगलीक (एस.पी.) ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाइयाँ व्यक्ति को और मज़बूत बनाती हैं; हर चुनौती एक नया अवसर लेकर आती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. नीर्जा माधव (लेखिका एवं साहित्यकार), प्रोफेसर शिव कुमार सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग), तथा वरिष्ठ प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा (पूर्व कुलपति, ए.के.टी.यू.) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। सभी विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन, और समाज में योगदान के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
कार्यक्रम में अनअकैडमी के नेशनल हेड सुमित महाजन, ब्रांच मैनेजर ज़ैद आलम, तथा एकेडमिक हेड ए.के.डी. सर ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए और टीमवर्क व दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी।