MENU

माइक्रोटेक कॉलेज इंडक्शन मीट व फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य समापन, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान



 05/Nov/25

माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बडागांव, मलदहिया, संकटमोचन और केराकत कैंपस के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कॉलेज इंडक्शन मीट 2025 एवं फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य समापन हो गया। दो सत्रीय इस कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और युवा उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला।

इंडक्शन मीटः प्रेरणा और परंपरा का संगम

कार्यक्रम की शुरुआत यशस्वी और गीतांजलि की आकर्षक एंकरिंग से हुई। दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)एस.के.सिंह (पूर्व कुलपति,  रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालयय पूर्व कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयय पूर्व डीन, FMS-BHU) और सम्मानित अतिथि प्रो.(डॉ.)उषा किरण राय (प्रोफेसर सेवानिवृत्त. FMS-BHU) का बुके एवं अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया।

'पावर ऑफ महादेव' नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने संस्थान की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। प्रो. उषा किरण राय ने महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक उद्बोधन दिया, जबकि प्रो.एस.के.सिंह ने नवागंतुकों को करियर और नेतृत्व की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। स्मृति चिन्ह वितरण के बाद पंकज राजहंस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

फ्रेशर्स पार्टीः प्रतिभा और उत्साह का जश्न

फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स स्वैग शो से माहौल गर्म हुआ। फ्रेशर्स परिचय व वॉक, बॉलीवुड ब्यूटी, फिल्मी तड़का, गोकुलधाम स्टार्स, डायनामिक डुओज और सरप्राइज धमाका जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। फ्रेशर्स टैलेंट राउंड और क्यूए राउंड में नवागंतुकों ने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

पुरस्कार वितरण में 13 विजेताओं को सम्मानित किया गया। मिस्टर व मिस फ्रेशर (मलदहिया, संकटमोचन, केराकत), बेस्ट एटायर, बेस्ट वॉक, बेस्ट डांस और इवनिंग का आकर्षण खिताबों ने प्रतिभाओं को नई पहचान दी।

25 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा का साक्षी

माइक्रोटेक पिछले 25 वर्षों से BCA, BBA, MBA आदि पाठ्यक्रमों के माध्यम से हजारों युवाओं को सफलता की राह दिखा रहा है। AKTU, MGKVP, VBSPU से संबद्ध यह संस्थान IIT पटना, IIIT रांची के हाइब्रिड कार्यक्रम भी चला रहा है। डॉ. पंकज राजहंस और डॉ. नीरज राजहंस के नेतृत्व में 100% प्लेसमेंट और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर है।

कार्यक्रम के सफल समापन पर डॉ.नीरज राजहंस ने सभी अतिथियों, छात्रों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6969


सबरंग