MENU

आर्किटेक्ट्स के साथ उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में पारदर्शी एवं त्वरित कार्यप्रणाली पर बल”



 04/Nov/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा द्वारा शहर के आर्किटेक्ट्स के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक के प्रारंभ में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सभी उपस्थित आर्किटेक्ट्स का परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियात्मक समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित व्यक्ति उपाध्यक्ष कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 12:00 बजे के मध्य आकर मिल सकते हैं। सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

बैठक के दौरान आर्किटेक्ट्स द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों से NOC (No Objection Certificate) प्राप्त करने की प्रक्रिया में अधिक समय व्यतीत होता है, जिससे कार्यों की गति प्रभावित होती है। इस पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा समस्या के त्वरित एवं व्यावहारिक समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार एवं सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6257


सबरंग