आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में, थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी इंचार्ज सप्त सागर, कबीर चौरा,मय पुलिस फोर्स , काशी मानव विकास समिति की टीम ने आम जनमानस के सार्वजनिक स्थान कोतवाली तिराहा, मैदागिन चौराहा, हरिश्चंद्र पार्क में, नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के विषय में संबोधित किया।
सभी को नए कानून के विषय के अवगत कराया गया तथा सभी लोग नए कानून को जान सकें इस हेतु प्रेरणा दी गई।