MENU

सतर्कता केवल एक विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, बरेका ने देश एवं बनारस का नाम ऊंचा किया है : डॉ. विश्‍वम्भर नाथ मिश्रा



 01/Nov/25

वाराणसी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आज 1 नवम्बर 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बरेका के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरंभ उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, बरेका धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ. विश्‍वम्भर नाथ मिश्रा, प्रोफेसर, आई.आई.टी., बी.एच.यू. के आगमन के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। मुख्य सतर्कता अधिकारी, बरेका अंकुर चंद्रा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की थीम और उद्देश्यों पर आधारित एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रस्तुति (पी.पी.टी.) प्रस्तुत की गई, जिसमें ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के मूल्यों को संगठनात्मक संस्कृति का अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया गया। इसके बाद बरेका की सांस्कृतिक टीम द्वारा "सीमित आवश्‍यकता, अनन्‍त इच्‍छाएं" शीर्षक पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित सभी को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से जागरूक किया। कलाकारों ने अपने प्रभावशाली अभिनय से यह संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक और कर्मचारी की सतर्कता ही संगठन को स्वच्छ और सक्षम बना सकती है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के दौरान आयोजित निबंध, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. विश्‍वम्भर नाथ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता केवल एक विभागीय दायित्व नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता अपनाता है, तभी संगठन और राष्ट्र मजबूत बनता है।  इसके पश्चात् प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बरेका सदैव निष्ठा, पारदर्शिता और टीमवर्क के सिद्धांतों पर अग्रसर रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और आत्मानुशासन की भावना से कार्य करें।

कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, बरेका धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी को निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान भी किया। यह संगोष्ठी न केवल कर्मचारियों में नैतिकता और पारदर्शिता की भावना को सशक्त करती है, बल्कि संगठन में एक स्वस्थ और उत्तरदायी कार्यसंस्कृति स्थापित करने की दिशा में भी प्रेरक कदम साबित हुई।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी-प्रशासन लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक एस.बी.पटेल, मुख्य संरक्षा अधिकारी रामजन्म चौबे, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर-निरीक्षण मनोज कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद सदस्य संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3374


सबरंग