मंत्रियों के साथ दौड़े भाजपा कार्यकर्ता व बनारस की जनता
वाराणसी 31 अक्टूबर। काशी की गलियों में जब भोर की पहली किरणें बरसती बूंदों से टकरा रहीं थीं, तभी मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के चरणों में उमड़ पड़ा था विशाल जनसमूह। हाथों में तिरंगा व होंठों पर उद्घोष था। चहूंओर गूंज रहा था “सरदार पटेल अमर रहें...”। मन में एक ही संकल्प था “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”।
भारी वर्षा की परवाह किए बिना भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं और नागरिकों की यह एकता यात्रा जब काशी की सड़कों से गुज़री, तो मानो गंगा किनारे से लेकर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक “राष्ट्रभक्ति” की गूंज उठी।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि,विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम, धर्मेन्द्र राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या सहित हजारों काशीवासियों ने “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेकर लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
बरसात में भी थमे नहीं कदम
यही काशी की मिट्टी की पहचान है, यही एकता की वह आत्मा है, जिसे सरदार पटेल ने भारत के कण-कण में बसाया। पूर्वांह 9 बजे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी. राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। रन फॉर यूनिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, शि़क्षकों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों के साथ ही सभी मोर्चों का प्रभावी प्रतिनिधित्व था।
सरदार बल्लभ भाई पटेल द्रार का हुआ लोकार्पण
भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वार का लोकार्पण किया।
झंडी दिखाकर "रन फॉर यूनिटी को किया रवाना
सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी. राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर ने झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी (दौड) को रवाना किया। यह दौड़ मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ होकर गुलाब बाग, आईपी सिगरा, साजन तिराहा होते हुएं सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्फलेक्स पहुंचकर समाप्त हुई।
सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी : दिलीप पटेल
दौड समाप्ति के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुएं भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे। उन्होंने अपने कौशल से भारत की कई रियासतों को समर्पण कराया। उनके प्रयासों से ही भारत की सभी रियासतें भी अखण्ड भारत का हिस्सा बनी क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सरकार का संकल्प बनाकर काम किया।
प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेणास्रोत : रविंद्र
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माण में जो भूमिका निभाई वह प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरक है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास से ही भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड हुआ।
सरदार पटेल के राष्ट्र समर्पण से कराएं अवगत
जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह अभियान के माध्यम से सरदार पटेल के राष्ट्र समर्पण की भावना से किये गये समस्त कार्यों से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराना है।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञ नमन करेंगे।
563 रियासतों को भारत गणराज्य में कराया विलय : अशोक तिवारी
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि जब देश आज़ाद हो रहा था, तब अंग्रेजों ने भारत को कई हिस्सों में बांटने की साजिश रची थी। उनकी कोशिश थी कि भारत कभी एक न हो सके। लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से 563 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया।
उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक किया एकजुट : डा. नीलकंठ
शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो भारत एकजुट दिखता है, वह सरदार पटेल की देन है।
सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञ है भारत : सौरभ
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारना सच्ची श्रद्धांजलि
विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय ने कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी. राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, रामगोपाल मोहले, कौशलेंद्र सिंह पटेल, डॉ वीणा पांडेय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,विद्यासागर राय, रामप्रकाश दुबे, संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी,सुरेश सिंह, नवीन कपूर, गौरव राठी,राहुल सिंह, अशोक पटेल, अनिल श्रीवास्तव, राजेश त्रिवेदी, डा अशोक राय, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव,अरविंद पटेल, मधुकर पांडेय,आत्मा विश्वेश्वर, रचना अग्रवाल, अशोक पांडेय, चंद्रप्रकाश जैन, सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पार्षद विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।