राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने जीएनएम 15वें एवं एएनएम 10वें बैच को भाव-भीनी विदाई दी। सहायक प्रवक्ता राकेश सिंह द्वारा लौह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों एवं उनके व्यक्तित्व का जीवन में अनुपालन करने हेतु प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि वसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव, निदेशिका डॉ अंकिता पटेल एवं उप-प्रधानाचार्य आर गीता बाबू एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों ने अपने संभाषण में फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को अनुशासन, एकता, अखंडता और कर्तव्य-निष्ठा के साथ सेवा कार्य करते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। तत्पश्चात छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग हर्षोल्लास एवं पूरे आदर के साथ सीनियर्स को विदाई दी। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने कॉलेज फैकल्टी को 100% परीक्षा परिणामों हेतु बधाई देते हुए छात्रों को आशीर्वाद दिया।