वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने आज प्राधिकरण परिसर स्थित विभिन्न अनुभागों- निर्माण, नियोजन, संपत्ति, अधिष्ठान, आवाप्ति, विधि, हेल्पडेस्क, कंप्यूटर तथा अन्य संबद्ध अनुभागों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पूर्ण बोरा ने प्रत्येक अनुभाग में संचालित कार्यों, पत्रावलियों एवं अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यप्रणाली को अधिक गुणवत्तापूर्ण और परिणाममुखी बनाने के निर्देश दिए।
पूर्ण बोरा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें और निस्तारणीय कार्यों को तात्कालिक प्रभाव से पूरा करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को पूर्णतः जनोपयोगी और पारदर्शी बनाया जाए, जिससे जनता को त्वरित और संतोषजनक सेवाएँ प्राप्त हो सकें।