MENU

आयकर विभाग की ओर से वाराणसी में आयेाजित होगा करदाताओं का हब कार्यक्रम, करदाताओं को जागरूक करना होगा मुख्‍य उद्देश्‍य



 30/Oct/25

वाराणसी। आयकर विभाग, वाराणसी की ओर से "करदाताओं का हब" कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 व 31 अक्टूबर, 2025 को महमूरगंज, वाराणसी स्थित शुभम लॉन एवं बैंक्वेट मे किया जा रहा है। यह नागरिकों व्यवसायियों व विद्यार्थियों से अधिक खुले व संवादात्मक तरीके से जुड़ने और विभाग के करदाता-अनुकूल दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को जागरूक करना एवं नई पीढ़ी को यह समझाना है कि राष्ट्र निर्माण में कर की क्या भूमिका होती है। इस कार्यक्रम में नए आयकर अधिनियम 2025 की प्रमुख विशेषताओं पर भी चर्चा व करदाताओं पर इसके प्रभाव की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पूर्व), लखनऊ द्वारा 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे किया जायेगा एवं उनके नेतृत्व में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1784


सबरंग