पूर्ण बोरा, आईएएस-2018 ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
वाराणसी। यूपी में हुए आला अधिकारियों के तबादले में वाराणसी के वीडीए उपाध्यक्ष का भी ट्रांसफर हो गया। उनके स्थान पर बिजनौर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी तैनात पूर्ण बोरा (आईएएस-2018) ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के 51वें उपाध्यक्ष के रूप में कल शपथ ग्रहण किया। 29 अक्टूबर को मण्डलायुक्त/ अध्यक्ष वीडीए एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिजनौर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी तैनात पूर्ण बोरा (आईएएस-2018) ने वाराणसी में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार ग्रहण किया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के 51वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवीन उपाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नए वीडीए उपाध्यक्ष ने परिचय प्राप्त किया।
2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा का जन्म 01 मई 1989 को असम में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की है। प्रशिक्षण के उपरांत श्री बोरा ने जनपद कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में 07 अगस्त 2020 को पदभार ग्रहण किया। तत्पश्चात दिनांक 28 जून 2022 को उन्हें जनपद बिजनौर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया, जहाँ उन्होंने उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता एवं विकास कार्यों के प्रति समर्पण का परिचय दिया। अब वो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र स्मार्ट काशी के वीडीए उपाध्यक्ष होंगे।