पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित अभियुक्त विशाल विश्वकर्मा उर्फ विकी पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी खोजवां जगन्नाथ साव बर्तन वाले के पास थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी की दो स्कूटी के साथ दिनांक 29.10.2025 को में पिशाचमोचन स्थित देशी शराब ठेके के पास से गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया जहां अभियुक्त पर कार्यवाही की जा रही है ।
थाना चेतगंज थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 29 अक्टूबर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उसी चोरी की स्कूटी के साथ एक व्यक्ति पिशाचमोचन स्थित देशी शराब ठेके के पास खाली मैदान में किसी का इंतजार कर रहा है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित स्थान पर पहुँच कर एकबारगी दबिश देकर मौके से उस व्यक्ति को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता कड़ाई से पूछने पर विशाल विश्वकर्मा उर्फ विकी पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी खोजवां जगन्नाथ साव बर्तन वाले के पास थाना भेलूपुर वाराणसी है ।
बरामदगी का विवरण-