महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह पटेल के नेतृत्व मे गुलाब बाग सिगरा कार्यालय पर महिला कार्यशाला सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतीथी प्रदेश मंत्री श्रीमति मिना चौबे रही, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी विशेष रूप से उपस्थित रहे, मुख्य अतिथी ने नारी शक्ती से स्वदेशीकरण पर जोर देने के लिए आवाह्नन कीया मिना चौबे ने यह भी कहा की मोदी ने भारत को जो सम्मान दीलवाया है यह अद्भुत है आज छठ और दीवाली में भारत मे बने हुए दीये और सूप ने कई अरबो का व्यापार बढाया और आगे भी आप सभी से स्वदेशी को अपनाकर व्यापार करने और व्यापार बढ़ाने पर जोर देना है, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा यदि आप लोग चाह लेंगी तो हर घर में विदेशी सामान आना बंद हो जाएगा और भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व की प्रथम आर्थिक शक्ति बनेगा, कार्यक्रम का संचालन नेहा कक्कड़ ने कीया व धन्यवाद महामंत्री महिला मोर्चा प्रज्ञा पांडे ने किया प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में छेत्रीय मंत्री पुजा दीक्षित, पुजापांडे, संध्या तिवारी, उषासिंह, आत्मा विश्वेश्वर, साधना पांडे, सिमा वर्मा, रेखा सोनी, बबीता चौरसिया, सिमा यादव, मंजू मिश्रा, सुनंदा आरती राय, अमृता श्रीवास्तव, दीपशिखा, राधा देवी, सुमन, ऊषा परिहर, गौरी यादव रही। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी अनीशा शाही ने निभाया ।