MENU

पाँच दिवसीय गुड स्कूल्स एलायंस रिट्रीट 2025 का सनबीम सनसिटी में हुआ शुभारंभ



 29/Oct/25

देशभर के 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों और सनबीम स्कूल के कुल 117 विद्यार्थी एवं शिक्षाविदों की सहभागिता

सनबीम समूह के अंतर्गत संचालित निःशुल्क विद्यालय सनबीम ग्रामीण स्कूल ने आज रेज़ोनेंस ऑडिटोरियम, सनबीम सनसिटी में गुड स्कूल्स एलायंस रिट्रीट 2025 का भव्य शुभारंभ किया।

यह पाँच दिवसीय रिट्रीट (26-30 अक्टूबर) - “सीखने, साझा करने और साथ मिलकर आगे बढ़नेके मंत्र पर आधारित है, जिसमें देशभर के 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए विद्यार्थी और शिक्षाविद् एक साथ मिलकर विचारों, अनुभवों और मूल्यों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत सनबीम भगवानपुर के विद्यार्थियों की मनमोहक वाद्यवृंद प्रस्तुति से हुई, जिसके पश्चात् सनबीम ग्रामीण स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा फ्लैग बेयरिंग मार्च, जिसमें प्रत्येक भागीदार विद्यालय के प्रतिनिधियों ने अपने संस्थान का ध्वज लेकर मंच पर मार्च किया -जो एकता, गर्व और सहयोग की भावना का सशक्त प्रतीक था।

इस अवसर पर माननीय अतिथि संदीप कुमार (IFS) – ग्लोबल गवर्नेंस एवं पॉलिसी विशेषज्ञ, जेन्द्र पाल देवगन- चेयरमैन, लर्निंग फॉरवर्ड इंडिया, जगजीव सिंह- हेडमास्टर, माय गुड स्कूल एवं डायरेक्टर, मार्कशार्क्स, संदीप दत्त- संस्थापक, लर्निंग फॉरवर्ड इंडिया फाउंडेशन, तथा श्रीमती नीलाशी मंगल- शिक्षक शिक्षिका एवं पाठ्यक्रम डिज़ाइनर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को जिज्ञासा, करुणा और साहस के साथ सीखने का संदेश दिया । उनके विचार रिट्रीट के मूल उद्देश्य से गहराई से जुड़े थे- साझा अनुभवों और आत्ममंथन के माध्यम से अच्छे विद्यालयों का निर्माण करना।

सनबीम समूह की सहायक निदेशक श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह रिट्रीट सीखने, नेतृत्व करने और एक साथ आगे बढ़ने का सशक्त मंच है। निदेशक श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रतिभागियों को नई दृष्टियों का अन्वेषण करने, सहयोग की भावना विकसित करने और सहानुभूति को जीवन का अहम कौशल मानने का संदेश दिया।

सनबीम समूह की चेयरपर्सन एवं वाइस चेयरपर्सन सहित सभी निदेशकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इस पाँच दिवसीय यात्रा को आत्मविकास और सामूहिक प्रगति का अवसर बनाएं।

गुड स्कूल्स एलायंस रिट्रीट 2025 एक पाँच दिवसीय शैक्षिक यात्रा है-यह विचारों, मूल्यों और नवाचार का संगम है, जो वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने वाला ऐसा मंच है, जहाँ से सीखने और आगे बढ़ने के माध्यम से देश की प्रगति में समान रूप से योगदान देने के प्रयास किए जा सकेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1793


सबरंग