वाराणसी। छठ पर्व के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंडों की सफाई, मार्ग प्रकाश, मार्ग मरम्मत, सीवर सफाई इत्यादि कार्य करा दिये गये हैं। इसकी जानकारी अपर नगर आयुक्त ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी ताकि आम लोगों को पर्व मनाये जाने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस सम्बन्ध में सुपर वाइजर की तैनाती कर दी गयी है। नगर निगम द्वारा प्राचीन तालाबों, कुंडों को संरक्षित किये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे है, जिसमें दुर्गाकुंड, शंकुलधारा नैनो बबल तकनीक द्वारा पानी की सफाई क्षतिग्रस्त कुडों की मरम्मत, रेलिंग, स्ट्रीट लाइट इत्यादि कार्य कराया जा रहा है। उक्त सभी कार्य अन्य तालाबों में भी कराया जाना प्रस्तावित है। सोनिया तालाब के आसपास सफाई का कार्य प्रतिदिन कराया जाता है।