MENU

15 नवंबर तक पूरा हो जायेगा हिरामनपुर में नये स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य



 27/Oct/25

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सारनाथ जोन अर्न्तगत हिरामनपुर (संदहा) में नये स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य स्थानीय पार्षद कोटा अर्न्तगत अनुमानित 15 नवंबर तक नई एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाईटें लगायी जायेगी। साथ ही उक्त वार्ड में पेयजल एवं सीवर लाईन बिछाये जाने हेतु अमृत 2.0 योजना के अर्न्तगत प्रस्ताव तैयार कर उoप्रo जल निगम द्वारा शासन को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति एवं धन आवण्टन के उपरान्त पेयजल एवं सीवर लाईन बिछाये जाने का कार्य कराया जायेगा। संदहा वार्ड के अर्न्तगत पेयजल की व्यवस्था हेतु 06 नग हैण्डपम्प रिबोर हेतु प्रस्तावित थे, जिसका कार्य करा दिया गया है।

ग्राम हिरामनपुर, परगना शिवपुर, तहसील सदर में स्थित आ०नं0 36 रकबा 0.33200 व आनं० 268 रकबा 0.25900 श्रेणी 6 (1) अकृषिक भूमि धनी जलमग्न भूमि तालाब के नाम से दर्ज है। उक्त तालाब की भूमि घनी आबादी के मध्य स्थित है तथा मौके पर खाली है। हीरामनपुर गाँव (संदडा बाई सं0-172 के पटेल व फण्डेय वास्तयों में 15-1-5 बीघे में फैले व लगभग 8-10 गहरे से प्राकृतिक बालान हैं, जिन्हें स्थानीय निवासियों अतिक्रमणकारियों ने लगभग गाथा पारकर अतिक्रमण कर लिया है। भ्रमरोष आधे गहरे भाग में पूरी तरह जलकुंभी। अन्य वृक्षों, गर-पतवारों का पराव है। तालाब के किनारे रहने वाले लोगों व बस्ती के अन्य निवासियों द्वारा इन तालाबों में कूड़ा/मलबा आदि डालकर अभी भी पाटने का प्रयास किया जा रहा है व अपने घरों का गंदा मलमूत्र भी बहाया जा रहा है। तालाब के अंदर के कूड़े, गंदगी व किनारों के कूड़े/गंदगी की यथासंभव सफाई करा दी गई है। जलकुंभी व गहरे/मध्य भाग की सफाई व तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्यवाही कराए जाने हेतु आदेश/निर्देश दिए गये है। उक्त तालाब की सफाई हेतु अनुमानित आगणन धनांक 9.50 लाख एवं रोड निर्माण हेतु 27.65 लाख का तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति उपरान्त कार्य करा दिया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3315


सबरंग