वाराणसी। विगत दिवस में दिपावली पर्व के कारण प्रतिदिवस डोर टू डोर कूड़ा उठान के उपरान्त भी स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर कूड़ा डाल दिया गया था, जिसकी पूर्ण सफाई करा दिया गया है। अपर नगर आयुक्त ने कूड़ा उठान की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड शिवपुरवा में कुल 10 ट्राई साइकिल व 03 हॉपर के माध्यम से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाता है। साथ ही स्थित सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल के सामने पड़े कूड़े का उठान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैतपुरा क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कार्य कराया जाता है। सफाई उपरान्त किसी ने कूड़ा दोबारा डाल दिया था, जिसका उठान करा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय के सामने व ब्रह्मानन्द कॉलोनी में बिखरे कूड़े तथा साकेत नगर में सड़क किनारे फैले कूड़े का उठान करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन निकलने वाले लगभग 1000 टन कूड़े की मात्रा दीपावली त्योहार के दृष्टिगत आम दिनों से बढ़कर 1100 से 1200 टन हो गयी थी। दीपावली के अगले दिन अवकाश होने के कारण कूड़े का उठान नहीं हो पाया था, जिसे अगले दिवस (बुधवार) सुबह से लेकर शाम तक कूड़े का उठान कराते हुए कूड़ा प्रोसेसिंग प्लाण्ट, करसड़ा भेज निस्तारण कराया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, प्रतिदिन की भांति कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा हैं। चंदुआ छित्तूपुर स्थित घंटी मिल के पास कूड़े की मात्रा अधिक होने के कारण उसका उठान प्रभावित था, जिसे उठवा कर साफ-सफाई कर निस्तारण करा दिया गया है।