कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। साथ ही पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट के पर्यवेक्षण में “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना कैण्ट की टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक पटेल उर्फ सूजल है, जो सुरेश पटेल का पुत्र है और लखीमपुर झरिया, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी का निवासी है। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कैण्ट में मामला पंजीकृत है – मु0अ0सं0 493/25, धारा 87, 137(2), 65(1) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट के तहत।
गिरफ्तारी वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया गया कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान पुलिस ने न केवल आरोपी को धर दबोचा, बल्कि पीड़िता को भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट शिवाकान्त मिश्र, उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, उप निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, महिला कांस्टेबल प्रतिमा, कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय एवं कांस्टेबल सवीन्द् कुमार शामिल रहे। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।