MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सरोवर समूह के प्रीमियम लक्ज़री पाँच सितारा होटल दी मंजूरी, आधुनिक सुविधाओं से होगा निर्माण



 18/Oct/25

वीडीए द्वारा सरोवर समूह के प्रीमियम लक्ज़री पाँच सितारा होटल को मानचित्र की स्वीकृति को प्रदान कर दी गई है। यह शहर के मध्य महत्वपूर्ण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त होटल परियोजना विकसित होगा। सुख संपत रिज़ॉर्ट प्रा. लिमिटेड निदेशक अमित सिंह, रुचिर सिंह, प्रिया सिंह, विमला सिंह, भूपेन्द्र सिंह, श्रीप्रताप सिंह एवं सरोवर होटल ग्रुप के संयुक्त उपक्रम द्वारा आराजी नंबर 14/163/1, एमआई 14, 24, मौजा-चुप्पेपुर, वार्ड-सिकरौल, तहसील और जिला-वाराणसी स्थित भूमि पर सुख सम्पत सरोवर प्रीमियम पाँच सितारा लक्ज़री होटल परियोजना का मानचित्र (एक्सटैन्शन) वाराणसी विकास प्राधिकरण में आवेदित किया गया था, जिसे मानचित्र अनुभाग द्वारा विभिन्न विभागों की अनापत्तियाँ एवं तकनीकी परीक्षण पूर्ण कर मात्र 2 दिन में अनुमोदन प्रदान किया गया।

इस पाँच सितारा लक्ज़री होटल परियोजना में 1784.73 वर्गमीटर भूमि पर 26.35 मीटर ऊँचाई वाले भवन का निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित होटल में भूतल एवं 07 मंजिल की संरचना का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित होटल में 93 कमरों व 151 वर्गमीटर के रेस्टौरेंट का प्रविधान किया गया है। परियोजना में 50 ई.सी.एस. कार पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है। परियोजना में *रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी प्रावधान, प्रदूषण नियंत्रण स्वीकृति एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु फोटोवोल्टाइक सेल की व्यवस्था की जा रही है। परियोजना का कुल *बिल्ट-अप क्षेत्रफल 6745.62 वर्गमीटर है। भवन की ऊँचाई एवं संरचना संबंधित मानक उपविधियों के अनुरूप है। प्रस्तावित परियोजना हेतु नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आवश्यक अनापत्तियाँ एवं स्वीकृतियाँ प्राप्त की जा चुकी हैं।

परियोजना के उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति में स्वीकृत होने के कारण विकास शुल्क में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है तथा यह परियोजना मानचित्र मात्र रु. 411673/- शुल्क के साथ स्वीकृत किया गया है।  

इस परियोजना से शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त उच्च श्रेणी का होटल प्रोजेक्ट विकसित होगा जिससे क्षेत्र में आधुनिक होटल सुविधाओं का विकास होगा एवं पर्यटन, रोजगार एवं नगरीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6598


सबरंग