MENU

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में ‘एक दीया बलिदानियों के नाम’ कार्यक्रम सम्पन्न



 18/Oct/25

वाराणसी 17.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी में “एक दीया बलिदानियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश की सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों एवं वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करना, उनके परिजनों के प्रति सम्मान एवं एकजुटता प्रकट करना तथा समस्त देशवासियों को यह संदेश देना था कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर पुलिस जनों एवं प्रशिक्षु महिला आरक्षियों द्वारा लगभग सवा लाख दीये जलाए गए, जिससे पूरा पुलिस लाइन परिसर दीपमालाओं से जगमगा उठा। प्रत्येक दीपक एक शहीद को समर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों के परिवारों को सम्मान व समर्थन का संदेश दिया गया। दीपों की रचना से देशभक्ति, एकता और त्याग का भाव प्रकट हुआ, और उपस्थितजन भावविभोर होकर शहीदों की याद में मौन व श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन शांतिपूर्वक एवं भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ। दीपों की उज्ज्वल आभा ने देशभक्ति, एकता और त्याग की भावना को जीवंत कर दिया।

पुलिस परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को यह संदेश दिया गया कि शहीदों का बलिदान अमर है और पूरा देश सदैव उनके परिवारों के साथ खड़ा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7935


सबरंग