MENU

वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खोजवा के एक घर से 4 कुंतल अवैध पटाखे बरामद



 17/Oct/25

वाराणसी। दीपावली के पहले वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके से करीब 4 कुंतल से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए हैं। ये सभी पटाखे एक मकान में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से जमा किए गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

सूचना मिलने पर भेलूपुर एसीपी ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि घर के अंदर भारी मात्रा में पटाखे रखे गए थे। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से जब्त किए गए पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के मुताबिक, कपड़े की दुकान की आड़ में पटाखों का भंडारण किया गया था। बरामद पटाखों का वजन 4 कुंतल है और यह बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के घर में रखा गया था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन पटाखों की सप्लाई स्थानीय बाजारों में दीवाली से पहले की जानी थी।

उन्होंने बताया कि पटाखों की इतनी बड़ी मात्रा में भंडारण से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। संकरे इलाके में विस्फोटक सामग्री का भंडारण लोगों की जान के लिए गंभीर खतरा था। पटाखों के स्रोत की जांच की जा रही है।

एसीपी भेलूपुर ने कहा कि त्योहार के मद्देनज़र पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी रख रही है। बिना अनुमति के पटाखों का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया है, ताकि दीपावली से पहले किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5907


सबरंग