सनबीम स्कूल सारनाथ के प्रांगण में आज “क्रिएटिविटी रोबोटिक्स लीग ज़ोनल राउंड” का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें वाराणसी ज़ोन के 11 प्रतिष्ठित विद्यालयों से 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और नवाचार की उत्कृष्ट झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे, प्रतियोगिताएं जैसे रोबोक्वेस्ट जूनियर, रोबोक्वेस्ट सीनियर, स्टेम्प्रन्योर कोड क्वेस्ट और स्टेम कल्ट, जिनमें विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स, कोडिंग और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत संगम प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती तनुजा सिंह के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों, निर्णायकों और अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि “क्रिएटिविटी लीग जैसे मंच विद्यार्थियों को अपनी सोच, नवाचार और तकनीकी कौशल को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।” उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के बोर्ड सदस्यगण, माननीय चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक और निदेशक श्रीमती अमृता बर्मन, निर्णायकगण एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दीपिका सिंह, आदित्य राठौर एवं अपर्णा झा उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के नवोन्मेषी प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने टीम वर्क, तकनीकी दक्षता और समस्या समाधान कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
नेशनल राउंड क्वालीफायर्स :
रोबोक्वेस्ट जूनियर : सनबीम स्कूल सारनाथ, सनबीम स्कूल लहरतारा, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बनारस, पड़ाव
रोबोक्वेस्ट सीनियर : सनबीम स्कूल भगवानपुर, सनबीम स्कूल सारनाथ
स्टेम्प्रन्योर : सनबीम स्कूल सारनाथ, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर, सनबीम स्कूल वरुणा, सनबीम स्कूल भगवानपुर, जीवनदीप पब्लिक स्कूल
इन प्रतिभाशाली विजेताओं ने आगामी नेशनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया है, जो IIT दिल्ली में 13 और 14 दिसंबर को होगा, जहाँ वे अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उप-प्राचार्या सुश्री आरती कुमारी ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, अतिथियों एवं सहयोगी विद्यालयों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को सृजनात्मकता के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
सनबीम स्कूल सारनाथ ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि नवाचार और भविष्य की तकनीकी सोच का प्रेरणास्रोत है।