MENU

संगीत की सुरमयी शाम में झूमा जैपुरिया बाबतपुर कैम्पस, इंटर-स्कूल बैंड प्रतियोगिता में जैपुरिया बाबतपुर के ‘रिदम राइडर्स’ बना विजेता



 16/Oct/25

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स  बनारस के बाबतपुर कैम्पस में भव्य इंटर-स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विद्यालयों के बैंड समूहों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध संगीतज्ञ समीर मासी व हेमेन्द्र पाण्डेय, एड्रियन फर्नांडीज़ ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

आयोजन के प्रथम चरण में जूनियर कैटेगरी में The Young Vibes (डी.पी.एस. वाराणसी) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान, Jaipurian Constellation (सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल, पड़ाव कैम्पस) को द्वितीय स्थान एवं The Sharp Notes (सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल, बाबतपुर कैम्पस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर कैटेगरी में  Rhythm Riders (सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल, बाबतपुर कैम्पस) को प्रथम स्थान Kinetic Streets (सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल, पड़ाव कैम्पस) को द्वितीय स्थान Sonic Sparks  (डी.पी.एस वाराणसी) तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने बैंड प्रदर्शन से संगीत की नई ऊँचाइयाँ छूई व पूरे परिसर में उत्साह, जोश और संगीत की गूंज देर तक बनी रही। इस अवसर पर व्यक्तिगत श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ गिटारिस्ट शुभ्रा त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ बेसिस्ट विभव श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ कीबोर्डिस्ट यशमीत पराशरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने विजेताओं को ट्रॉफी ने प्रदान की। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि “संगीत विद्यार्थियों के मन और मस्तिष्क को जोड़ता है, अनुशासन सिखाता है और उनके शैक्षणिक विकास में गहराई से योगदान देता है। संगीत केवल कला नहीं, यह सीखने की एक भाषा है जो जीवन में संतुलन और सृजनशीलता लाती है।”

कार्यक्रम का संचालन छात्रा भूवी सिंह बिसेन ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6035


सबरंग