MENU

बरेका में स्पेशल कैंपेन 5.0 एवं स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत सफाई के प्रति किया गया संकल्पबद्ध प्रयास



 16/Oct/25

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, बनारस रेल इंजन कारखाना में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक के अंतर्गत उप मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक के कार्यालयों में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जो बरेका के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कार्यालय परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यावरण-अनुकूल बनाने पर विशेष बल दिया गया। स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे इस सफाई अभियान में आज उप मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक के कार्यालयों की साफ-सफाई और व्यवस्थित रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड्स का उचित प्रबंधन, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने कार्यस्थल को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के महत्व पर चर्चा भी की।

इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान 2025 के तहत ई डी पी सेंटर ,बरेका में चलाए गए गहन सफाई अभियान में कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान परिसर की गहन सफाई की गई, कचरा निस्तारण प्रक्रिया को मजबूत किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष सत्र आयोजित किए गए। सभी ने स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन एवं हरित कारखाना परिसर विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

यह कार्यक्रम न केवल कार्यस्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करता है, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता की संस्कृति को गहराई तक स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करने तथा रेलवे के कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित और उत्पादक बनाने की दिशा में बरेका की सतत पहल का हिस्सा
है। बरेका प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3095


सबरंग