MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल, राम कटोरा में अंतर्विद्यालयी आर्ट प्रतियोगिता मैनिफेस्ट -2025 का आयोजन



 16/Oct/25

दिनांक 15/10/2025, दिन बुधवार, डैलिम्स सनबीम स्कूल सोसायटी की भूतपूर्व उपाध्यक्ष स्व० सुरिन्दर बाला जी की स्मृति में विद्यालय के प्रांगण में दशम् सुरिन्दर बाला अंतर्विद्यालयी आर्ट फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ। जिसका मूल विषय था "सतत विकास लक्ष्य' एवं छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा जल संरक्षण जैसे वैश्विक लक्ष्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक द्वय स्व० अमृतलाल इशरत, दीश इशरत तथा भूतपूर्व उपाध्यक्ष स्व० सुरिन्दर बाला जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश खन्ना उपस्थित थे, जिनका स्वागत अभिनंदन विद्यालय के अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक एवं डीन ऑफ एकाडेमिक शुभोदीप डे ने पुष्प गुच्छ एवं उत्तरीय भेंट कर किया। आयोजन के लिए विद्यालय के प्रांगण को रंग बिरंगी झंडियों एवं फूलों से सजाया गया था। छात्रों ने स्वागत गीत, नृत्य तथा आर्केस्ट्रा की मनोहारी प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।

अपने स्वागत भाषण में शुभोदीप डे ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उनके कला प्रशिक्षण का स्वागत करते हुए उनके प्रधानाचार्य एवं निदेशक का धन्यवाद ज्ञापन किया।

आज के आयोजन में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 50 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 500 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विद्यालय के अंतर्गत सामूहिक रूप से विभिन्न कला कौशल जैसे चित्रकला, बैग बनाना, पुनः चक्रित शिल्प निर्माण, कागज के फूल बनाना (पेपर मेसी), पोस्टर बनाना, डूडलिंग, अखबार की पोशाक बनाना एवं चित्र कथा निर्माण आदि कलाओं में अपना जलवा विखेरा।

विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाबा मधोक एवं निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने अपने संदेश के द्वारा छात्रों के प्रयास, उमंग तथा उत्साह की सराहना की एवं उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र वर्मा ने छात्रों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं कहा कि दृश्य कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त साधन है।

कार्यक्रम के अन्त में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9955


सबरंग