MENU

वीडीए द्वारा मास्टर प्लान के विस्तारण (Master Plan Expansion) के अंतर्गत कुल 215 ग्रामों का होगा ड्रोन सर्वेक्षण एवं मैपिंग



 15/Oct/25

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान के विस्तार (Master Plan Expansion) के अंतर्गत जनपद वाराणसी के तहसील राजातालाब, पिण्डरा, सकलडीहा, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर एवं चुनार की कुल 215 ग्रामों  का ड्रोन सर्वेक्षण एवं मैपिंग कार्य कराया जा रहा है।  जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 288 वर्ग किलोमीटर है

इस कार्य का उद्देश्य क्षेत्र के सटीक भू-आकृतिक आंकड़ों (Accurate Geo-spatial Data) का संकलन करना है, जिससे भविष्य की योजना निर्माण, भूमि उपयोग निर्धारण एवं शहरी विकास की दिशा में एक सुव्यवस्थित आधार तैयार किया जा सके।

उक्त कार्य को प्राधिकरण द्वारा चयनित कार्यदायी संस्थाओं साई कंसल्टेंसी एवं फर्स्ट विंग के माध्यम से संपादित कराया जा रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण का यह कार्य आगामी 2 माह की अवधि तक संचालित किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1221


सबरंग