MENU

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक देकर गैस सिलेंडर रिफ़िल सब्सिडी अभियान का हुआ शुभारंभ



 15/Oct/25

वाराणसी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण की सब्सिडी अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया। उक्त अवसर पर जनपद-वाराणसी के सर्किट हाउस स्थित मीटिंग हाल में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात् जनपद स्तर पर सर्किट हाउस स्थित मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 150 लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण की सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक का वितरण कर शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष, वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण अत्यंत सराहनीय है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार हमेशा से ही गरीबों कमजोरों महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर यह उज्ज्वला योजना की गरीब महिलाओं के लिए उपहार स्वरूप है। अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) अमित कुमार भारती ने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस सिलेंडर से गरीब महिलाओं के जीवन काफी सहूलियत हुई है। उन्हें भोजन पकाते वक्त अब धुएं एवं प्रदूषण से छुटकारा मिला है। विधायक, पिण्डरा के प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना सतीश कुमार ने भी उपस्थित उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री कृष्ण बल्लभ सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 249259 उज्ज्वला के कनेक्शन जारी हैं। समस्त उज्ज्वला लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल वितरण किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण माह अक्टूबर, 2025 एवं दिसंबर, 2025 तक में 01 तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी, 2026 से मार्च 2026 तक में 01 वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के जिन उज्जवला कनेक्शन धारक के आधार बैंक खाते से लिंक है एवं प्रमाणित हैं, को तत्काल निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल योजना का लाभ दिया जाएगा। शेष लाभार्थियों के आधार बैंक खाते से जैसे-जैसे लिंक एवं प्रमाणित होते जाएंगे उनको योजना का लाभ मिल जाएगा। ऐसे उज्जवला कनेक्शन धारक जिनके आधार बैंक खाते से लिंक एवं प्रमाणित नहीं है वे अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर अपने आधार को बैंक खाते से लिंक एवं प्रमाणित कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण यथा पवन कुमार सिंह (प्रतिनिधि डॉ0 अवधेश सिंह,विधायक, पिण्डरा), अमित कुमार भारतीय, अपर जिलाधिकारी (ना०आ०), सतीश कुमार, जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकगण सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न गैस एजेंसी के प्रतिनिधि एवं उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5015


सबरंग