वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संदीप चौधरी ने बताया कि 8 अक्टूबर 025 को प्रकाशित खबर के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता की सेहत जांचने के लिए क्षेत्र में 27 हेल्थ एटीएम लगाई गई थीं, लेकिन इनमें से मात्र 15 में ही जांच हो पा रही है", गलत है, क्योंकि 27 में से मात्र 01 मशीन ही वर्तमान में तकनीकी कारणों से बन्द हैं, जिसे एक सप्ताह में सही करा लिया जायेगा। हेल्थ एटीएम मशीन में किट और रिजेंट उपलब्ध हैं तथा नियमित रूप से उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। हेल्थ एटीएम मशीन में होने वाली सभी जांचें वर्तमान में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित मण्डलीय व जिला चिकित्सालय में मरीजों हेतु निःशुल्क करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 64 प्रकार की जांचें नियमित रूप से की जा रही हैं तथा 20 अतिविशिष्ट हार्मोनल जांचें जो सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्पोक एण्ड हब के माध्यम से मण्डलीय/जिला चिकित्सालयों से कराते हुए रिपोर्ट मरीजों को प्रदान की जा रही हैं।