MENU

हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने झुग्गियों में त्रिपाल बाँट कर बिखेरी मदद की रौशनी



 15/Oct/25

अनिश्चित बारिश और मौसम विभाग द्वारा कड़ाके की ठंड पड़ने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन द्वारा चांदपुर एवं रोहनिया की झुग्गियों में रहने वाले ज़रूरतमंद परिवारों में त्रिपाल वितरित कर उनके चेहरों पर एक संवेदनशील मुस्कान लाने का प्रयास किया। बरसात और ठंड के मौसम में आश्रय की कमी से जूझ रहे इन परिवारों के लिए यह सहायता किसी वरदान से कम नहीं रही। संस्था के समर्पित सदस्यों बबलू बिन्द, राहुल राय, डॉ० अभिषेक सिंह, अनुज, अजय एवं कुलदीप ने स्वयं आगे बढ़कर घर-घर जाकर त्रिपाल वितरित किए। उन्होंने न केवल सामग्री पहुंचाई, बल्कि लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों और ज़रूरतों को भी जाना।

अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन का यह कदम मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण है। संस्था का उद्देश्य है कि समाज के हर वंचित वर्ग तक सहायता पहुंचे और उनके जीवन में थोड़ी सी सहजता और आशा का प्रकाश फैले। स्थानीय लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए संस्था के सभी सदस्यों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8552


सबरंग