MENU

141 दिन बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का हुआ दर्शन



 07/Aug/20

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन आज भोर में पांच बजे से शुरू हो गया। 141 दिनों के लंबे अंतराल के बाद भक्तों का इंतजार आज समाप्त हो गया। मंगला आरती के बाद शुक्रवार को बाबा कालभैरव अपने भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान दौरान महामारी एक्ट और कोविड-19 से जुड़े नियमों का अनुपालन किया गया और भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया। बाबा काल भैरव मंदिर के महंत परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से हुई बातचीत के बाद मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया। गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के नियमों के पालन के साथ मंदिर अब रोजाना खुलेगा। मंदिर के पट वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 22 मार्च को बंद हुए थे। बाबा विश्वनाथ, संकटमोचन के साथ काल भैरव मंदिर काशी का प्रमुख मंदिर है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3365


सबरंग