वाराणसी के थाना चौक क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 170 किलो अवैध पटाखा जब्त किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता एक मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली।
पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे नया चौक स्थित एक मकान/दुकान (पता – 45/11 नया चौक) में छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां एक कमरे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया गया। मौके से फुरकान खान (उम्र 32 वर्ष), निवासी सी.के. 45/11 नया चौक, को गिरफ्तार किया गया।
फुरकान खान के खिलाफ थाना चौक में पहले भी विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो चुका है। उसके खिलाफ 2024 और 2025 में विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद पटाखों का वजन कुल 170 किलोग्राम है, जिसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध रूप से जमा कर रखा गया था। पुलिस का कहना है कि बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में चौक थाने की टीम शामिल रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, यशवंत सिंह, मानसी वर्मा, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, अरविंद यादव और कांस्टेबल भोलू खरवार शामिल थे।
पुलिस द्वारा त्योहारों के दृष्टिकोण से क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है।