वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोन-5 (रामनगर व मुगलसराय) का 12 दिन कार्यों के प्रगति (01 अक्टूबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक) विगत 3 माह के MPR व पूर्व निर्देशित बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में जोन-5 के जोनल अधिकारी प्रकाश, अवर अभियन्ता राजू कुमार उपस्थित रहे।
उक्त समीक्षा बैठक में वीडीए सचिव द्वारा आलोच्य माह अवधि में जमा शमन मानचित्र, स्वीकृत शमन मानचित्र, तावान/शमन शुल्क की वसूली, IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों पर असन्तुष्ट प्रतिक्रिया (Negative Feedback) पर कार्य करने हेतु, अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही, अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल/डीजल/सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के विरूद्ध कार्यवाही, विन्यास व भवन (वार्ड) के टॉप-10 बकायेदारों आदि मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। आलोच्य माह में कुल 01 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया तथा शमन शुल्क के मद में कुल रु० 200000.00 प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।
सचिव द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम धनराशी जमा कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुराने लम्बित शमन मानचित्र की फाइल को अतिशिघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया।
सचिव ने अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी भवन सील किए गए हैं अथवा मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध निर्माणों की रिपोर्ट जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता अपने जोन के सुपरवाइजर से प्राप्त कर समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें। सभी के मानचित्र स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि सील किए गए भवनों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न हो। सचिव ने स्पष्ट किया कि यदि सील तोड़कर किसी भी स्थल पर निर्माण कार्य किया जाता है तो तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिसके उपरांत एफआईआर/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सचिव महोदय द्वारा जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक मानचित्र स्वीकृत कर शमन शुल्क जमा कराये।