MENU

त्‍यौहार के समय नहीं लगेगा जाम, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने खुद संभाली कमान



 14/Oct/25

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने आगामी त्यौहार के दौरान काशी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों/चौराहों का स्‍वयं भ्रमण व पैदल गश्त किया तथा हर जगह रूककर सम्बन्धित अधिकारि व विशेष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। पुलिस आयुक्त ने लहुराबीर, पिपलानी कटरा, मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा, मैदागिन व गोदौलिया क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान मैदागिन चौराहे पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि यातायात सुचारु रुप से चले। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाया गया तथा अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म, जातिसूचक शब्दयुक्त अवैध वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाहियाँ की गई।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मैदागिन चौराहे पर अवैध अतिक्रमण हटवाकर यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु निर्देश दिए गए। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाया गया तथा अतिक्रमणमुक्त व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। साथ ही तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म तथा जातिसूचक शब्दयुक्त अवैध वाहनों के विरुद्ध भी प्रभावी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई, जिससे आमजन को सुरक्षित व निर्बाध यातायात मिल सके।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी सरवणन टी., सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मय पुलिसबल मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5881


सबरंग