MENU

ब्रेथ ईजी द्वारा एलर्जी एवं इम्यूनोथेरेपी पर चिकित्सकीय सेमिनार का सफल आयोजन



 13/Oct/25

वाराणसी के रामनगर स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा होटल रमाडा, रामनगर में एक दिवसीय चिकित्सकीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में श्वसन रोगों, एलर्जी एवं इम्यूनोथेरेपी के नवीनतम उपचारों पर गहन चर्चा की गई।

सेमिनार के मुख्य वक्ता ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० के० पाठक रहे, जिन्होंने एलर्जी के कारणों, निदान एवं इम्यूनोथेरेपी की प्रभावशीलता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इम्यूनोथेरेपी वैक्सीन द्वारा  आधुनिक चिकित्सा पद्धतियाँ से एलर्जी रोग से पीड़ित रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर स्थाई ईलाज संभव है  ।
उन्होने बताया कि बार-बार सर्दी जुकाम, अस्थमा का कारण बन सकता है , समय रहते यदि एलर्जी का सुचार रूप से इम्यूनोथेरेपी द्वारा ईलाज हो जाता है तो अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर रामनगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ० ओ. पी. सिंह, डॉ० विकास सिंह, डॉ० ओम यति, डॉ० यस बी सिंह, डॉ० शिवा जी सिंह, डॉ० संगीता, डॉ० स्वेता पांडेय और डॉ० कुलदीप कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सेमिनार का उद्देश्य स्थानीय चिकित्सकों को एलर्जी एवं इम्यूनोथेरेपी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे अपने रोगियों को और अधिक प्रभावी उपचार दे सकें।

ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल द्वारा ऐसे आयोजनों की निरंतर पहल चिकित्सा क्षेत्र में जागरूकता और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6427


सबरंग