Whatsapp
Facebook
Google
Linkedin
Twitter
अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) के निर्देशन में ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर जनचौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 100, 112, 102, 181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस की विभिन्न योजनाओं और प्रबंधों की जानकारी भी साझा की गई।
Email
-->
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) के निर्देशन में ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर जनचौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 100, 112, 102, 181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस की विभिन्न योजनाओं और प्रबंधों की जानकारी भी साझा की गई।